नागौरी तेलियान समाज की प्रतिभाओ का किया सम्मान

Share News

बीकानेर 28 सितंबर। नागौरी तेलियान विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट में किया गया समिति के मकबूल खान ने बताया की कार्यक्रम में समाज के 10वीं 12वीं में 70% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ इस साल सरकारी नौकरी में चयन होने वाले, अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी पाने वालों के अलावा खेल कूद में नेशनल व राज्यस्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, समिति सदस्य सैय्यद आफताब ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर जिले ओर आसपास के गांव से 120 से ज्यादा प्रतिभाओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया , समिति सदस्य सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजीजुल हसन गोरी अतिरिक्त निदेशक रहे अध्यक्षता सैय्यद अनवर अली एडवोकेट अतिथि में बरकत राठौड़ -एसोसिएट प्रोफेसर ,मो मूसा राठौड़ प्रिंसिपल माध्यमिक शिक्षा उपस्थित रहे तमाम वक्ताओं ने शिक्षा को बढ़ावा देने पे जोर दिया , समिति अमीर वली मोहम्मद गौरी रजवी संरक्षक हाजी सैय्यद इरफान अली , सैयद मोहम्मद रमजान, सैयद साबिर अली गोल्डी ,हसन अली गोरी , सईद अहमद लेक्चर ,खेरदिन राठौड़ ,जाकिर अली रुण, समिति सदस्य सैय्यद फ़िरोज, सैय्यद ताहिर ,रिजवान खान ,,माजिद खान गौरी ,इलमु राठौड़,इस्माइल खिलजी, मो हुसेन खिलजी, साजिद हुसेन गौरी, शाहिद राठौड़,इलमू राठौड़,अब्दुल रज़ाक राठौड़ ,इस्लामुदिन राठौड़, अनारदिन गौरी, वासिद अली ,छोटू राठौड़ ,जफर अली ,रियाज राठौड़ ,अकरम ख़िलजी, उमरदीन सैय्यद ,आदि मौजूद रहे साथ ही समाज के हाजी इलाहिबक्स ख़िलजी, हाजी अख्तर अली,सफी मो राठौड़,इरसाद गौरी,दाऊद राठौड़, मो फारूक राठौड़, भवरदिन राठौड़, इसरत गौरी, एडवोकेट इशाक अली ,अतहर गौरी,अब्दुल सलाम राठौड़,फैयाज अली, मुस्ताक चौधरी, मुस्ताक अली(शम्मी) ,दाऊद ख़िलजी, अब्दुल रउफ राठौड़,महबूब राठौड़, अब्दुल कदीर गौरी,अनवर अली सैय्यद, रज़ाक गौरी, गुलजार सैय्यद ,सहित युवा और बुजर्ग शामिल रहे मंच संचालन कासिम बीकानेरी और मकबूल खान ने किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *