नेत्रहीन विद्यालय की जानी शिक्षा पद्धति,विद्यार्थियों को कराया भोजन

Share News

बीकानेर 14 फ़रवरी।वी आर फाउंडेशन के द्वारा नेत्रहीन विद्यालय में भोजन की व्यवस्था वी आर फाउंडेशन की टीम ने पटेल नगर में स्थित नेत्रहीन विद्यालय में सभी बच्चों को अपने हाथों से भोजन वितरित करने की सेवा की सभी छोटी क्लास से बड़ी क्लास में जाकर सभी बच्चों का पढ़ाई का एक्सपीरियंस लिया नेत्रहीन विद्यालय की शिक्षा पद्धति को समझा जिसने भी जो कुछ बोला नेत्रहीन बच्चों ने उनकी शिक्षा पद्धति से वह सब लिखकर दिखाया कई बच्चों ने देशभक्ति गाने और कविता भी सुनाई यहां बच्चे लैपटॉप पर भी अच्छे से काम करते हैं यह सब कुछ देख कर उन बच्चों के लिए हमारे पास उनकी तारीफ के लिए के कुछ शब्द नहीं थे ऐसी स्थिति में भी वह सब लैपटॉप पर भी काम करते हैं और अच्छे से पढ़ाई भी करते हैं खाने की प्लेट भी खाना खाने के बाद खुद धोकर सही जगह पर रखना लैपटॉप चलाना यह अद्भुत शक्ति भगवान की तरफ से उनके पास हैl फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि ये बच्चे ईश्वरीय शक्ति का खजाना है इन्हें आगे बढ़ाने के लिए इनका शारीरिक और मानसिक विकास आवश्यक है जिसके लिए इन्हें समय समय पर हम सभी का प्यार स्नेह मिलता रहना चाहिए जिस से इनका आत्मविश्वास प्रबल हो और ये बच्चे हमारे देश का वो भविष्य बने जिस पर हम सभी को गर्व हो इस कार्यक्रम में फाउंडर अर्चना सक्सेना,को-फाउंडर विजय मुंगिया अलका पारिक, गीता रामचंदानी ,रानी पारीक, रजनी राठौर, लक्ष्मी,सचिव सुनील भाटी,आनंद पारीक, अमित मित्तल आशु राम सोलंकी और सुशील मोदी उपस्थित रहे

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *