जरूरतमंद बच्चों के लिए करें वस्त्रदान -“वस्त्रदान महादान”

Share News

बीकानेर 21 दिसंबर।सर्दी के मौसम में सामाजिक सरोकार की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सिटी एक्स्प्रेस न्यूज़ और ह्यूमन राइट काउंसिल आफ इंडिया की महिला सदस्यों की और से “वस्त्रदान महादान” की शुरुआत की गई है ! जिसका पोस्टर विमोचन बीकानेर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया के कर कमरों द्वारा किया गया । विमोचन कार्यक्रम में संभाग्य आयुक्त ने जरूरतमंद बच्चों के लिए किए जा रहे इस प्रयास को सार्थक एवं सभी को सहयोग करने का कहा पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ओम प्रकाश कपूर, दिलीप कुमार गुप्ता, जगदीश कुमार, मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना गोयल, उषा गुप्ता विजय कपूर, उमेश कुमार मोदी,राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे ।अपने कपड़े दान करने के लिए संपर्क करें। सन्तोषी वस्त्र भण्डार 5-सी-41 जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर (राज) मो. 7611000558,लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार मो. 9024540404,मोदी ऑप्टिशियनस जोया मार्केट जे. एन. वी. कॉलोनी, बीकानेर (राज), दिलीप कुमार गुप्ता पुरानी गिन्नाणी राम हाउस, बीकानेर।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *