
बीकानेर 6 दिसंबर।वी.आर फाउंडेशन की अध्यक्ष फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के अनुसार सचिव सुनील जी भाटी के नेतृत्व में पवन पुरी सेवा आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया सेवा आश्रम के बच्चों के साथ कुछ टाइम बिताकर पूरी टीम के मेंबर्स को बहुत सुकून मिला अर्चना सक्सेना ने कहा ऐसे आश्रमो में बच्चों की सेवा कर के मन को अच्छा लगता है इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्था अन्य आश्रमों में भी करती रहती है संस्था की तरफ से को फाउंडर विजय मूंगिया, को डायरेक्टर मंजूषा भास्कर, बोर्ड आफ मेंबर वीना खुरदरा, सरस्वती भार्गव संतोष सुथार संगीता सुथार विजय स्वामी आनंद पारीक भक्तिराम पांडे उपस्थित रहे।