Ryan Burl Zim Vs Aus: 3 ओवर 10 रन और आधी टीम OUT, जिम्बाब्वे के इस बॉलर ने ऐसे तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

Share News

ऑस्ट्रेलिया के लिए शनिवार (3 सितंबर) का दिन भूलाने वाला रहा है. जिम्बाब्वे ने पहली बार उसके घर में उसे हराया है और वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल कर दिया. जिम्बाब्वे के रायन बर्ल ने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी, जिन्होंने सिर्फ 3 ओवर में ही 5 विकेट ले लिए.

भारतीय क्रिकेट फैन्स एशिया कप में व्यस्त हैं, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से इतर एक क्रिकेट सीरीज़ और चल रही है जहां पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. शनिवार को हुए वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर पर हराया है.

टाउन्सविले में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 141 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जवाब में जिम्बाब्वे ने इस लक्ष्य को 11 ओवर पहले ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे के बॉलर रायन बर्ल ने इस मैच में कमाल किया और आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुद ही आउट कर दिया. रायन ने सिर्फ 3 ओवर फेंके, जिसमें 10 रन देकर पांच विकेट लिए.

रायन ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड का विकेट लिया. 28 साल के इस स्पिनर के सामने ऑस्ट्रेलिया की एक भी ना चली और एक-एक करके सभी बल्लेबाज पवेलियन पहुंचने लगे.

कैसे फेल हो गया ऑस्ट्रेलिया?

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखें तो वह 31 ओवर में ही 141 पर ढेर हो गया. सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि 141 में से 96 रन तो अकेले डेविड वॉर्नर ने ही बनाए हैं.

ऐसा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी कोई कमज़ोर टीम उतारी हो, इस टीम में एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार प्लेयर हैं, लेकिन यह दिन जिम्बाब्वे का था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की एक भी नहीं चल पाई.

अगर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने यह टारगेट 39वें ओवर में जाकर पा लिया. जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए, कप्तान रेगिस चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए और अंत में अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे.

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *