
बीकानेर, 18 नवंबर 2025समाज सेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय लाइफ फाउंडेशन संस्था, बीकानेर ने एक आर्थिक रूप से कमजोर बालिका की शादी में सहयोग प्रदान कर मानवता एवं सामाजिक संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्था की राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मंजुषा भास्कर के मार्गदर्शन में टीम द्वारा यह सेवाकार्य सम्पन्न किया गया।लाइफ फाउंडेशन के सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से बालिका के परिवार को ₹11,000 नगद राशि, 11 साड़ियाँ, 11 शर्ट-पैंट, चूड़ा, शादी की बरी, चांदी के बिछुए, मेकअप किट, बेडशीट, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक घरेलू वस्तुएँ प्रदान की गईं। यह सहयोग बालिका की माता को सम्मानपूर्वक सौंपा गया, क्योंकि बालिका के पिता का निधन हो चुका है और परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।कार्यक्रम प्रभारी ज्योति विजयवर्गीय ने बताया कि संस्था द्वारा किया गया यह सहयोग परिवार के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा और संस्था आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता जारी रखेगी।इस अवसर पर We Are Foundation की संस्थापक अर्चना सक्सेना एवं सहसचिव अलका पारीक ने अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस सेवाकार्य में सहयोग देने वाले सदस्यों—रितु मित्तल, सुमन जैन, श्रवण अग्रवाल, दीपक-नेहा भास्कर, पद्मनी माथुर, अलका पारीक, आशा पारीक, सोनिया सहारण, सुमन स्याल, ललिता कालरा, ज्योति विजयवर्गीय, मोहना नारंग, ऋतु नारंग, दीपा गुगनानी, रेखा पंडित—का संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया।लाइफ फाउंडेशन टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज से ऐसे कार्यों में आगे आने का आह्वान किया।

