नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

Share News

बीकानेर 5 अक्टूबर।एक रुपया रोज सेवा संस्था के द्वारा चोखूँटी स्थित कुम्हार सभा भवन में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मोमेंटो सर्टिफिकेट और चांदी का गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट दिए गए संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना एवं भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। उपस्थित विद्यार्थियों को नशा न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर माचिस संग्रह कर्ता इकबाल देवड़ा जी के द्वारा स्टॉल भी लगाई गई जिसकी थीम भी नशा मुक्ति की रही ,मंच संचालन अब्दुल रउफ राठौड़ ने किया मनोज कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उषा कंवर संस्थापक मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ ,अध्यक्षता मोहम्मद जिब्रान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डिस्पेंसरी नंबर 4 की रही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजू गुलगुलिया जैन एसएमएस दिव्यांश सेवा संस्था महावीर बोरावड अध्यक्ष कुम्हार सभा भवन , निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर अब्दुल जब्बार ख़िलजी सहायक प्रोफेसर गवर्मेन्ट इंजीनियर कॉलेज , सीमा शर्मा रिटायर्ड गवर्नमेंट टीचर फर्स्ट ग्रेड रहे ,सभी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी और संस्था की इस पहल की सराहना की इस अवसर पर संस्था सदस्य हसन गौरी,अंजुमन आरा , चँचल सेन , मुमताज शेख, मंजुलता रावत, शबनम बानो,मो फारूक , दाऊद ख़िलजी, वली मो गौरी,अब्दुल कदीर गौरी, राधेश्याम नोखवाल,अनीश उस्ता, मेहन्द्र स्वामी,इचरज स्वामी ,सैय्यद अख्तर अली पत्रकार, सरजीत सिंह पत्रकार, सोहनलाल परिहार पत्रकार,उषा गुप्ता, माजिद खान गौरी,दुली चंद आदि मौजूद रहे

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *