गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

Share News

बीकानेर 29 सितंबर।भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज एक्सीलेंस अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि जीवन में गुरु ही मार्गदर्शक होते हैं और गुरु ही आदर्श होते हैं। अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार गुरुओं से मिलने वाली सीख विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ पूरे जीवन में काम आती हैं।कार्यक्रम की शुरुआत मे भारत माता व प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव द्विवेदी ने बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों का ओपरना पहनाकर स्वागत किया।डॉ संजोग बिडवालकर ने गुरुजनों के कर्तव्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि श्रेष्ठ गुरुजनों से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव है।पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने कहा कि बदलते समय में विद्यार्थियों को हमारी प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा का पालन करना चाहिए।एक्सीलेंस अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में पूजा सक्सेना, संजना सोलंकी, खुशबू चौधरी, जानवी चौधरी एवं राजीव कुमार द्विवेदी आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।बीकाणा इकाई के विपुल सिंह राजपूत के नेतृत्व में सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।कार्यक्रम के समापन पर एक्सीलेंस अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव द्विवेदी एवं पूजा सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *