संगठन सृजन अभियान के तहत अल्पंसख्यक विभाग की बैठक का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 21 सितंबर।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार आज संगठन सृजन अभियान के तहत अल्पंसख्यक विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अल्पसंख्यक विभाग को और अधिक सक्रिय, सशक्त बनाने पर जोर दिया।बैठक में मुख्य वक्ता अल्पसंख्यक विभाग के बीकानेर प्रभारी श्री पी.पी.बराड़ व सहप्रभारी बाबू खांन ने अल्पसंख्यक विभाग की आगामी योजनाओं व जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणीयों के गठन को लेकर दिशा निर्देश दिए।बैठक में पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने विभाग के संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर अल्पसंख्यक समाज की आवाज को बुलंद करने हेतु अपने विचार साझा किए।पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता माशूक अहमद ने विभाग के संगठनात्मक ढांचे को ओर सशक्त बनाने के लिए आह्वान किया।बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, हारून राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष ज़ाकिर नागौरी व शहजाद भुट्टा, अकबर खादी, रमज़ान काछवा, ताहिर हसन, अब्दुल सत्तार,आरिफ भुट्टा, इकबाल मलवान, नासिर तंवर, एजाज पठान, अहमद अली भाटी, इस्माइल खिलजी, अता हुसैन क़ादरी, यकिनुदिन डग्गा, नजरुल इस्लाम, अलीमुद्दीन जामी, आदि मौजूद रहे।मंच संचालन प्रवक्ता विकास तंवर ने किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *