
बीकानेर 20 सितंबर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं भाजपा शहर जिला बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 21 सितम्बर को ITI सर्किल जेएनवी सेक्टर -1 स्थित वरदान हॉस्पिटल मे प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा जिसमे डॉ.सिद्धार्थ असवाल MBBS,MD,,डॉ.शिव शंकर स्वामी BAMS,डॉ.पारुल यादव BDS4.,डॉ.नरेंद्र स्वामी BVSC& AH व डॉ .मोनिका असवाल BDS आदि अपनी सेवाएं देंगे।शिविर में शुगर एवं बीपी की जांच निशुल्क की जाएगी।

