
बीकानेर 15 सितंबर।भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा, बीकानेर द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।संस्कृति सप्ताह का प्रारंभ दिवस काव्य सम्मेलन वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती सरोज भाटी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ । जिसमें बीकानेर के वरिष्ठ कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा के सचिव श्री जयदीप दोगने ने बताया कि संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत दो वर्गों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बाल वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक एवं युवा वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

संस्कृति सप्ताह प्रमुख डॉ. बसंती हर्ष ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में बाल वर्ग में मोबाइल के प्रभाव विषय में दीक्षा प्रथम,कन्नन द्वितीय एवं इशिता तृतीय स्थान तथा युवा वर्ग में ए आई का प्रभाव विषय में आर्यन प्रथम,मनसा द्वितीय एवं सृष्टि उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे।निर्णायक श्री पी आर भाटी रहे। बालिकाओं हेतु मेंहदी प्रतियोगिता में बाल वर्ग में इशिता सोनी प्रथम,मनसा द्वितीय एवं मनीषा नायक तृतीय स्थान तथा युवा वर्ग में किरण प्रजापत प्रथम,आस्था कुमावत द्वितीय एवं गुंजन तृतीय स्थान पर रहीं। श्रीमती रेशु माथुर महोबिया एवं श्रीमती अनामिका सिंह निर्णायक रहीं। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में बाल वर्ग में तेजस्विनी प्रथम,वृष्टि द्वितीय एवं आस्था तृतीय एवं युवा वर्ग में सौरभ प्रथम,कोमल पंवार द्वितीय एवं आस्था तृतीय स्थान पर रहे ।प्रतियोगिता के निर्णायक श्री विनोद आचार्य रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में बाल वर्ग में मेघा शर्मा प्रथम, ध्रुविशा गहलोत द्वितीय एवं चेष्टा रोहड़िया तृतीय स्थान युवा वर्ग में प्रथम उपाध्याय प्रथम,अनुराग द्वितीय एवं गुंजन राठौड़ तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक श्री भरत तंवर रहे। बालिकाओं हेतु एकल नृत्य प्रतियोगिता में बाल वर्ग में खुशी चौधरी प्रथम,हिमांशी द्वितीय एवं दीक्षा तृतीय स्थान एवं युवा वर्ग में हरसिद्धि सोनी प्रथम,तनवी जोशी द्वितीय एवं तानिया कोहरी तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती जय जयवंती रंगा रहीं। राष्ट्रीय चरित्र वेशभूषा प्रतियोगिता के बाल वर्ग में कनिष्क सैनी प्रथम,अनन्या मूंड द्वितीय एवं हिमांशी तृतीय स्थान तथा युवा वर्ग में शौर्यमान सिंह प्रथम एवं कपिल द्वितीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती संगीत झा थीं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु श्री घनश्याम सिंह,श्रीमती मधुरिमा सिंह,श्रीमती उर्मिला शर्मा,श्री भीम सिंह राजपुरोहित,श्री मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री,श्री योगेंद्र भाटी एवं श्रीमती शर्मीला दोगने कार्यक्रमों के संयोजक रहे। कार्यक्रमों में प्रांतीय संरक्षक श्री रितेश अरोड़ा,प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य डॉ एस एन हर्ष,शाखा अध्यक्ष श्री राधेश्याम नामा सदस्य श्री अयोध्या प्रसाद शर्मा,डॉ राहुल सिंह पाल,श्री महावीर प्रसाद जैन,श्रीमती राजश्री जैन आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

