
बीकानेर 8 सितंबर।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर का संस्कृति सप्ताह 8 सितंबर 2025 से 14 सितंबर 2025 तक संस्कृति सप्ताह 8 सितंबर को प्रथम दिवस पर आयोजित काव्य सम्मेलन में शहर के प्रमुख कवियों ने देश भक्ति, पर्यावरण, पेड़, ऑपरेशन सिंदूर और राजस्थानी में अपनी कविताएं प्रस्तुत की। सभी ने रचनाओं का आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रितेश अरोड़ा ने की तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सरोज भाटी थी। वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर एस.एन. हर्ष का सानिध्य मिला। मंच संचालन डॉक्टर बसंती हर्ष ने किया। धन्यवाद श्री जयदीप दोगने ने दिया। परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। आज द्वितीय दिवस 9 सितंबर 2025 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बाल वर्ग मेंदीक्षा मिड टाउन वर्ल्ड स्कूल प्रथम, कन्नन लायल पब्लिक पब्लिक द्वितीय, इशिता मिड टाउन वर्ल्ड स्कूल तृतीययुवा वर्ग में आर्यन मिड टाउन वर्ल्ड स्कूल प्रथम मनसा मिड टाउन वर्ल्ड स्कूल द्वितीय सृष्टि उपाध्याय एच पी मोदी स्कूल तृतीय कार्यक्रम में 40 से अधिक विद्यार्थियों में भाग लिया। उनके अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के निर्णायक श्री पी .आर. भाटी, श्रीमती सरोज भाटी और उर्मिला शर्मा थी ।मुख्य शाखा बीकानेर के निम्न सदस्य उपस्थित रहे डॉ एस . एन.हर्ष, डॉ बसंती हर्ष, इंजीनियर रितेश अरोड़ा, श्री योगेंद्र कुमार भाटी, श्री लक्ष्मीकांत पांडिया, श्री भीम सिंह राजपुरोहित, श्री ए . पी शर्मा, राधेश्याम नामा, मधुरिमा सिंह, घनश्याम सिंह, महावीर प्रसाद जैन और जयदीप दोगने

