
बीकानेर, 20 अगस्त।जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर की ओर से चल रही शजरकारी मुहिम के तहत बुधवार को पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के बल्ड बैंक के सामने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा और डॉ. वीर बहादुर सिंह ने अपने हाथों से पौधा लगाकर की। इसके बाद कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी पौधे लगाए। इनमें डॉ. अरुण भारती, डॉ. प्रेम पड़िहार, डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. शोभा मैडम,डॉ. मनोज कुमार माली, डॉ. बाबूलाल मीणा, कालूराम जी, डॉ. ऋषि माथुर, डॉ. ईशान जोशी, डॉ. मदीहा अंजुम, डॉ. नेहा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शिवानंद, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. मूलचंद और मेवा सिंह जी शामिल रहे।इस अवसर पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर के ज़िम्मेदार और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें मौलाना मामून रशीद, मौलाना ताज मोहम्मद, हाफिज इस्लामुद्दीन, हाफिज अजमल हुसैन, सईद नेताजी, हाफिज अब्दुस्सलाम, मौलाना जाकिर, हाफिज आशिक, अतीकुर्रहमान गौरी, सैयद इमरान,एडवोकेट अब्दुल कय्यूम खिलजी और मोहम्मद रफीक आदि शामिल थे।डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने जमीअत की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि – “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर द्वारा चलाया जा रहा यह पौधारोपण अभियान सराहनीय है। समाज के सभी वर्गों को ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके।”डॉ. वीर बहादुर सिंह ने भी इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि – “पौधारोपण न सिर्फ़ अस्पताल परिसर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि यह मरीजों और आने वाले लोगों को भी शांति और ताज़गी का अनुभव कराता है। जमीअत का यह प्रयास वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है।”मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी, महासचिव जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक 700 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इनमें पूगल, खाजूवाला और बज्जू तहसील भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है और इसे लगातार अभियान के रूप में जारी रखा जाएगा।