
बीकानेर 15 अगस्त।देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें – इसी भावना के साथ भारत विकास परिषद्,बीकाणा इकाई, बीकानेर के द्वारा मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित ए.एम. द्रोण पब्लिक स्कूल एवं द विल्किन ऑफ विजडम स्कूल के साथ में मनाया गया।79वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) कहा कि आप सभी विद्यार्थी देश का भविष्य हैं आप पर ही देश की प्रगति और विकास की जिम्मेदारी है।

इसलिए आप अपने जीवन में हमेशा देशभक्ति की भावना को बनाए रखें और देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें, साथ ही कड़ी मेहनत करके अपने सपनों को साकार करे।उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार 15 अगस्त के अवसर पर मेधावी एवं विशेष प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने पूरी बीकाणा इकाई की ओर से दोनों विद्यालय प्रधानाध्यापको का प्रेम प्रकाश जी और मनोज अग्रवाल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।