हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 12 अगस्त।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं राज्य सरकार के “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर परिसर में प्राचार्य श्री के के सुथार एवं विभागाध्यक्ष श्री बाबूलाल के निर्देशन में एनसीसी कडेटस एनएसएस स्वयंसेवक रोवर्स एवं अन्य विद्यार्थियों सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा कैप्टन एस एल राठी के नेतृत्व में संस्था परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया | हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ही विद्युत् विभाग के स्मार्ट कक्ष में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई | कंप्यूटर प्रवक्ता श्री प्रशांत जोशी के निर्देशन में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के छात्र प्रज्ज्वल-प्रथम, कृष्णा व्यास-द्वितीय, अशोक कुमार-तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि तिरंगा थीम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में विद्युत् विभाग के पुर्जित स्वामी विजेता रहे| कार्यक्रम के दौरान SLMT श्री एस एल राठी तथा डॉ वाईबी माथुर ने निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के महत्त्व की जानकारी दी एवं सभी मतदाताओ को ऑनलाइन तथा बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइन गणना प्रपत्र भरकर आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजो में से जरुरी दस्तावेजो सहित ऑनलाइन या बीएलओ को ऑफलाइन फॉर्म जमा करवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी| साथ ही मतदाताओ की चार श्रेणियों (A,B,C,D) को विस्तार से बताया | इस दौरान श्री एम एस गौड़, श्री भवानी प्रकाश, श्री एम आई काजी, डॉ अलोक व्यास, श्री हितेश सैनी, डॉ वी एस ताखर डॉ एस एल प्रजापत श्री सुमित राज भाटी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *