
बीकानेर 5 अगस्त।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर कार्यक्रम सावन महोत्सव भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर की कार्यक्रम संयोजिका मधुरिमा सिंह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क सेक्टर 4 जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में सावन महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में परिषद की निम्न सदस्यों उर्मिला शर्मा , राजश्री जैन, शर्मिलादोगने,हर्षिता दोगने, रचना वर्मा, डेजी गुरेजा के साथ पार्क और मोहल्ले की 40 अधिक महिलाओं ने भाग लिया।सभी ने खेलों में, झूला झूलने में, सावन के गीत और राजस्थानी नृत्य में भाग लिया।

सुई धागा में सरस्वती प्रथम, वीणा शर्मा द्वितीय, उर्मिला शर्मा तृतीय गोले में सिक्का फेंकने में उर्मिला शर्मा प्रथम, शकुंतला बिश्नोई द्वितीय, अंजना तृतीय,तंबोला में पहली लाइन अनीता शर्मा, दूसरी लाइन मोनिका सुथार, तीसरी लाइन सरस्वती और फुल हाउस आराध्या बिश्नोई कार्यक्रम में मुख्य शाखा बीकानेर के सदस्य श्री जयदीप दोगने, घनश्याम सिंह, महावीर जैन, अयोध्या प्रसाद शर्मा, कमल गुरेजा पार्क के महेंद्र शर्मा, महेश शर्मा पार्क संरक्षक श्री नारायण सिंह खींची सभी ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।