नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स का किया सम्मान

Share News

बीकानेर, 1 जुलाई 2025। विश्व भर में आज का दिन डॉक्टर के लिए विशेष समर्पण और उनका आभार व्यक्त करने का दिन है। इस दिन समाज के प्रति डॉक्टरों की सेवा समर्पण और योगदान का सम्मान किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य और उपचार के प्रति डॉक्टरों की अटूट प्रतिबद्धता के लिए उनका आभार व्यक्त करने का एक खास अवसर है।विशेष दिन में विशेष आयोजन कर सामाजिक सरोकार को निभाते हुए टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आज शहरी प्राथमिक आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र बीछवाल में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गरिमा गोदारा एवं डॉ रेखा श्रीवास्तव का महिला सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया, सम्मान स्वरूप दुपट्टा पहनाया गया। समाज सेवी एवं उद्यमी सतपाल कंसल द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर सम्मान पत्र भेंट किया। टीम नेशन फाउंडेशन के ही प्रकाश सामसुखा, पवन चांडक ने गमला सहित पौधा भेंट कर जीवन में हरियाली खुशियांली की शुभकामना की।संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता ने बधाई संदेश में कहा कि सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं,जो मरीजों को सबसे पहले रखते हैं,उन्हें उनका स्वास्थ्य उपहार में देते हैं।वी आर फाउंडेशन की अर्चना सक्सेना ने डॉक्टर को बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता के बाद अगर कोई अच्छे से देखभाल करता है वह डॉक्टर है।कार्यक्रम में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता, पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा, वी आर फाउंडेशन की संस्थापक अर्चना सक्सेना गोयल, विजय मूंगिया, अलका पारीक, वीना खुरदरा सहित स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ तरुण भाटिया, गोपीचंद, संगीता पाल, भरत, रामदेव खत्री अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे। डॉ रेखा श्रीवास्तव एवं डॉक्टर गरिमा गोदारा द्वारा सम्मान अभिनंदन के लिए टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *