
बीकानेर 22 जून।अरुण अग्रवाल कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत के बीकानेर के शहर जिलाध्यक्ष बनाए गए है। इसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पंड्या ने की मंच से की घोषणा । इनके मनोनयन पर चेयरमैन डॉ अन्नत शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गौड ,महासचिव संगठन मुकेश वैष्णव , श्रेयांश बेद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।