‘वंदे गंगा,जल संरक्षण जन अभियान’ : जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Share News

बीकानेर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में चल रहे ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के छठे दिन मंगलवार को जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा भू संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। इसके मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन किया गया। जिला परिषद के अति मुख्य अभियंता (जलग्रहण) श्री भूप सिंह ने बताया कि जिले की समस्त पंचायतों समितियों में विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के तहत पूर्ण कार्यों का अवलोकन दल बनाकर करवाया गया। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के कार्यों का स्वीकृत करने एवं स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करवाने की कार्य योजना तय की गई। अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत नवीन परियोजनाओं के शुभारंभ हेतु कार्य योजना तैयार की गई जिले के औरण का चिन्हीकरण कर घास बुवाई की पूर्व तैयारी की गई, जिससे आगामी मानसून में अधिकतम लाभ उठाया जा सके। जिले के चरागाहों का चिन्हीकरण एवं पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी कर गतिविधियों का क्रियान्वयन तथा जिले में हरियालो राजस्थान के तहत आगामी मानसून में पौधारोपण कार्यों की अग्रिम तैयारी की गई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के अंतर्गत चयनित ग्रामों की ग्राम पंचायत पर रात्रि चौपाल आयोजित कर अभियान के अंतर्गत निर्मित एवं प्रस्तावित जल संग्रहण एवं जल संरक्षण कार्यो पर चर्चा का निर्णय लिया गया। इसी के तहत ग्रामीण जन से संवाद कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वावलंबन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने व जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अधिकतम प्रचार प्रसार के निर्णय लिए गए। अति मुख्य अभियंता (जलग्रहण) ने बताया कि कोलायत में मंडाल चारणान, बज्जू खालसा, खाजूवाला में खारवाली तथा 4 एडब्ल्यूएम तथा पांचू के पारवा में वंदे गंगा अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम, एमजेएसए अंतर्गत पूर्ण कार्यो का उद्घाटन और अवलोकन, पौधारोपण से जुड़ी पूर्व तैयारी और रात्रि चौपाल आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *