
बीकानेर, 25 मई। कीफी एसोसिएशन द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस सैनिक स्कूल, फूलगांव, पुणे (महाराष्ट्र) में छह दिवसीय तीसरी कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप एवं नेशनल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें देश के 32 राज्यों से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।कूडो बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में राजस्थान से 130 से अधिक खिलाड़ियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया और कुल 78 पदक ( 38 स्वर्ण, 21 रजत, 19 कांस्य ) जीतकर लगातार नौवीं बार चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।22 मई को सम्पूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड कुडो डे’ मनाया गया, जो कुडो के संस्थापक जुकोचो ताकाशी अज़ुमा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।समापन समारोह में कूडो इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक हंसी मेहुल वोरा द्वारा राजस्थान टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेंसेई सोनिका सैन ने बताया कि इस नेशनल ट्रेनिंग कैंप में हंसी मेहुल वोरा द्वारा कुडो के नए वर्जन के साथ-साथ ब्राज़ीलियन जिउ-जित्सु का विशेष प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को मास्टर सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।इस चैंपियनशिप में बीकानेर के कूडोकाजो 17 मेडल्स जीते जिसमे – देवांश मजोक, नीलकंठ यादव, सवित, शशि गहलोत, नैतिक चांवरिया, अंकिता मारू, डिम्पल रामावत, कनक स्वामी ने गोल्ड, जयवर्धन सिंह, चिरंजीव तिवारी, शिवाय भोजक, गर्वित राज, काशिका राजपूत, डिम्पल मारू ने सिल्वर मैडल तथा गौरी भाटी, सुमैया भाटी, सयोगिता शेखावत ने ब्रोंज मैडल जीता है।टीम मैनेजर सिद्धांत जोशी टीम कोच नदीम हुसैन थेबीकानेर टीम की इस शानदार सफलता पर कूडो खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और गर्व का माहौल रहा।टीम के बीकानेर आगमन पर स्थानीय खिलाड़ियों, पदाधिकारियो और परिवारजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। संस्था पदाधिकारियो देवेंद्र कुमार बिश्नोई, नगेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीभगवान मारू, दिव्या डुमरा, नरेंद्र अग्रवाल, नीलम जौहरी, ब्रहम प्रकाश सर्वटे, विजय सिंह , रोहित भाटी ने बधाई और शुभकामनाये दी।