मुक्ता प्रसाद नगर में सेवा प्रकल्प का हुआ आगाज़

Share News

बीकानेर 25 अप्रैल।भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर के प्रकल्प का नया पायदान मुक्ता प्रसाद नगर में भी सेवा प्रकल्प का हुआ उद्घाटन भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर द्वारा एक नये प्रकल्प भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर का का शुभारंम्भ दिनांक 13.04.2025 को सुदर्शना नगर पवनपुरी स्थित झूलेलाल मंदिर तथा दिनांक 20.04.2025 रविवार को साधु वासवानी सेवा केन्द्र रथखाना काॅलोनी में किया गया था। इसी कडी में परिषद की मुक्ता प्रसाद नगर शाखा का शुभारम्भ आज दिनांक 25.04.2025 शुक्रवार को समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में माता जी के मंदिर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप मनसुखानी ने की तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ नानक मोटवानी व विशिष्ट अतिथि जशोदा रामचंदानी, हासानंद मंघवानी, अनिल डेम्बला रहे। ईष्टदेव झूलेलाल जी को माल्यार्पण किशोर मोतयानी, सुरेश केशवानी, व ईश्वरलाल द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन मंचासीन अतिथियों ने किया। लोकेश जेठवा, मुरली मकवाना, हरीश मोटवानी, भगवानदास रामचंदानी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।परिषद के अध्यक्ष द्वारा मुक्ता प्रसाद शाखा का दायित्व मानसिंह मामनानी, चन्दभान चन्द्राणी, जितेन्द्र अमरनानी व रमेश मामनानी को सौपा।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर के इस प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो को उनकी आवश्यकता अनुसार आपातकालीन उपयोग हेतू निःशुल्क दिया जायेगा जिसे उपयोग के पश्चात परिषद को वापस जमा करवाने का प्रावधान रहेगा जिससे इन उपकरणों का लाभ समाज के अधिकाधिक जनों को प्राप्त हो सके। कार्यक्रम की आगामी कडी में परिषद की धोबी तलाई शाखा का शुभारम्भ अगले सप्ताह किया जायेगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *