
बीकानेर 13 अप्रैल।लाइफ फाउंडेशन की प्रदेशाध्यक्ष और समाजसेवी श्रीमती मंजुषा भास्कर को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए नारी शक्ति गौरव अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी और प्यारो बीकानेर न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।उन्हें यह सम्मान जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, कन्हैयालाल, हेमंत कछावा और राजकुमार किराडू , आशा ननवाल किरण गोदारा ,अपर्णा गुप्ता के करकमलों से प्राप्त हुआ। यह अवॉर्ड शिक्षा, कला, चिकित्सा, समाजसेवा, खेल और राजनीति जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान किया जाता है।