
बीकानेर 5 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के जस्सूसर मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें स्थापना दिवस को लेकर की जा रही तैयारी की चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपीजी व्यास नें 500 झंडे और 500 दुपट्टे दिए जिसको मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान के नेत्तृत्व में वार्ड के मुख्य क्षेत्रो में वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में राजकुमार पारीक, मनीष भाटी,रघुनंदन आचार्य ,गोरीशंकर भाटी, राम शंकर रंगा,सुशील रंगा,शरद रंगा,शायर सिंह, कुमार कैलाश सुथार,अनिल पांडे आदि ने सहयोग किया।