
बीकानेर, 4 अप्रेल। कृषि विभाग द्वारा पदोन्नति उपरांत जारी पदस्थापन आदेश द्वारा सहायक निदेशक (उद्यान) के पद पर मुकेश गहलोत को पदस्थापित किया गया है। इसकी अनुपालना में गहलोत ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। गहलोत ने बताया कि जिले के किसानों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पी एम कुसुम सोलर पम्प संयंत्र योजना व सूक्ष्म सिंचाई योजना से ओर प्रभावी तरीके से लाभान्वित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा एवं किसानों को नवीनतम उद्यानिकी से जुड़ी तकनीकी देकर जागरुक किए जाने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय उपनिदेशक उद्यान में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ दयाशंकर, उपनिदेशक उद्यान रेनू वर्मा सहित कृषि उद्यानिकी विभाग के विभागीय अधिकारी और प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।