सिंधी छैज(डांडिया) की मची धूम, झूमीं महिलाएं

Share News

बीकानेर 28 मार्च।सिंधी छैज(डांडिया) पर झूमीं मातृशक्ति संत कवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल भारतीय सिंधु सभा महानगर व मातृशक्ति सत्संग मंडली धोबी तलाई बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में चेटीचंड महोत्सव 2025 के पांचवें चरण में शुक्रवार को धोबी तलाई स्थित निज मंदिर में धुंधरूओ छिमकाय थीं नचां झूलण प्यारा, छैज लगाय थीं रिझाया ज्योति वारा (सिंधी लोक नृत्य) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयो लाल झूलेलाल के जयकारों और सिंधी लोकधुनों के साथ जब सिंधी कलाकारों ने सिंधी लोकनृत्य छेज आरंभ किया तो देर तक किसी के रोके न रूके। डांडियों की खनक देर तक गूंजती रही। इतना ही नहीं, आयोजन में मौजूद लोग भी डांडियों की खनक पर खुद ब खुद थिरकने लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय सिंधु सभा के संभाग प्रभारी मानसिंह मामनानी ने की।मुख्य अतिथि लाजवंती ढोलवानी व विशिष्ट अतिथि गुरमीत कौर, कलावती वलीरमाणी, कविता वाधवानी, शिल्पी डेम्बला व कविता सदारंगानी रही।हर्षिता टिकयानी, कान्ता हेमनानी, भारती गुवालानी, वर्षा लखानी व कमला सदारंगानी के द्वारा गाये भक्ति भजनों ने सबका मन मोह लिया। मधु सादवानी, दीपिका किशनानी, दीपा खत्री, काजल किशनानी, मीना खत्री, ममता मोटवानी, नेहा हेमनानी, रजनी गुवालानी आदि ने डांडिया नृत्य में भाग लिया। देवी नवानी, निर्मला हरवानी, दिव्या वलीरमाणी, कल्पना गुवालानी, चित्रा वासवानी, आरती गुवालानी आदि ने अपनी उपस्थिति दीे। नन्ही प्रांजल, हेजल, पूर्वी, वंशिका, विशाखा, यश व वरूण ने भी डांडिया व नृत्य में बडों के साथ ताल से ताल मिलाया। हरीश वलीरमाणी व मोहन सदारंगानी ने कार्यक्रम में सहयोग किया।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि चेटीचंड महोत्सव 2025 की आगामी कडी में रविवार को प्रातः ध्वजारोहण, भक्ति संगीत फिर भण्डारा तथा सांय झूलेलाल जी की ज्योति का जल में विसर्जन किया जायेगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *