साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

Share News

बीकानेर, 17 मार्च। साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने कहा कि मिशन सरहद संवाद के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए निर्देशों की प्राथमिकता से पालना की जाए। विद्युत व पेयजल कनेक्शन, पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन, क्षतिग्रस्त ट्यूबवेल के दुरुस्तीकरण सहित अन्य समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के समयबद्ध लाभ के लिए गर्भवती महिलाओं के आवश्यक दस्तावेज समय पर अपलोड करें। चिकित्सा विभाग को वंचित पात्र महिलाओं के दस्तावेज प्राप्त ना होने पर नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा फॉलो अप करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम द्वारा ममता कार्ड में गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण विवरण भरा जाए, ताकि उन्हें समय पर लाभान्वित किया जा सके। ऐसा ना करने पर संबंधित एएनएम के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीडीए को शहरी क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यकरण सहित सोफिया विद्यालय के पीछे वाली सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उदासर में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित भविष्य में अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग को पेयजल नमूनों की जांच नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। श्री सोहनलाल ने सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्तियों की कार्यालय संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर, सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, उप वन संरक्षक डॉ. एस.सरथ बाबू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *