श्री गौर पूर्णिमा एवं पुष्प होली का उत्सव 14 मार्च को

Share News

बीकानेर 12 मार्च।हरे कृष्ण अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) बीकानेर शाखा के तत्वावधान में 14 मार्च 2025 को होटल वृंदावन रिजेंसी , बीकानेर में श्री गौर पूर्णिमा (भगवान चैतन्य महाप्रभु का आविर्भाव दिवस) और पुष्प होली का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा| भगवान की प्रसन्नता के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएँगे। कुछ भक्त कीर्तन करेंगे तथा कुछ भक्त ली के भजनों पर नृत्य पेश करेंगे।इस कार्यक्रम में सबसे सुंदर आकर्षण रहेगा नाटक और आध्यात्मिक खेल -IYF इस्कॉन यूथ फोरम बीकानेर से जुड़े इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ECB) एवं अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों और व्यवसायियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किए जाएँगे जिसमे महाप्रभु की विभिन्न लीलाओं का वर्णन होगा। कार्यक्रम में कई प्रकार के खेलों के माध्यम से भगवत भक्ति में लोगों को जोड़ने का विशेष प्रयास किया जाएगा इस मौके पर सभी भक्तों द्वारा श्री श्री गौर निताई का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा और भगवान को 56 भोग अर्पण किए जाएँगे। इस्कॉन बीकानेर केंद्र प्रभारी श्रीमान संकर्षण प्रिय प्रभु (Mtech Gold medalist) द्वारा बताया गया कि चैतन्य महाप्रभु ही साक्षात राधा कृष्ण है- ”श्री कृष्ण चैतन्य राधा कृष्ण नहीं अन्य” और वह कलयुग के जीवों का कल्याण करने के लिये अवतरित हुए है। कलयुग में जो बुद्धिमान मनुष्य है वो महाप्रभु की आराधना करते है। इनकी आराधना करना बहुत सरल है केवल हरे कृष्ण महामंत्र “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे !राम हरे राम राम राम हरे हरे‌ !! के संकीर्तन और जप से हम भगवान की असीम कृपा के पात्र बन सकते है और सभी समस्याओं, दुखों ,एंजायटी, डिप्रैशन आदि से अपने आप को मुक्त कर सकते हैं।श्रीमान प्रेम प्रदीप प्रभुजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोगों समेत लगभग 300 से अधिक श्रद्धालु भक्तों के आगमन की आशा है और मधुर हरे कृष्ण महामंत्र कीर्तन की ध्वनि पर नृत्य करके भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस को मनाया जाएगा। उत्सव के बाद सब भक्तों के लिए महाप्रसादम की व्यवस्था की गई है। परम पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण, भक्त-अवतार श्री चैतन्य महाप्रभु , इस्कॉन के संस्थापक आचार्य अभय चरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के आशीर्वाद से एवं समस्त भक्तों के सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम दिव्य आनंद से परिपूर्ण रहेगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *