अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिले पर्याप्त पेयजल :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Share News

बीकानेर, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का संकल्प है कि प्रदेश के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल मिले। इसके मद्देनजर जलदाय विभाग को अतिरिक्त संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पेयजल का दुरुपयोग रोकने की दिशा में भी सतत कार्य किया जा रहा है। आमजन को स्वच्छ, गुणवत्तायुक्त व निर्बाध पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में गंभीर कार्य हो रहे हैं।इसके तहत पेयजल चोरी करने वालों और अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध भी सतत कार्यवाहियां की जा रही हैं। बीकानेर जिले के जलदाय विभाग द्वारा अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित करते हुए कनेक्शन काटने एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने‌ बताया कि फरवरी माह में विभाग द्वारा 241 अवैध जल कनेक्शन चिह्नित करते हुए काटने की कारवाई अमल में लाई गई है।अवैध जल कनेक्शनों के कारण पानी की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होती है। इसके मद्देनजर जलदाय विभाग द्वारा टीमें गठित करते हुए यह कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है। इससे अंतिम छोर तक पर्याप्त पेयजल आपूर्ति में सहयोग मिलेगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *