खोखराणा व खिलेरिया में आयोजित हुआ फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर

Share News

बीकानेर 22 फ़रवरी।लूणकरणसर के उपखंड अधिकारी श्री दयानंद रूयल ने बताया कि शनिवार को ग्राम पंचायत खोखराणा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसी ग्राम पंचायत के खिलेरिया में समानांतर शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशन में आयोजित शिविर के दौरान 344 कृषकों का पंजीयन किया गया। उपखंड अधिकारी ने खोखरना एवं खिलेरिया में शिविरों का निरीक्षण करते हुए बताया कि कृषक अपने आधार नम्बर के साथ संबंधित पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर अपनी भूमि को आधार नंबर के साथ पंजीयन करवा सकता है। जिले में शनिवार को कुल 1 हजार 66 कृषकों का पंजीयन हुआ। इसमें लूणकरणसर में सर्वाधिक 344 कृषकों का पंजीयन किया गया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *