राजस्थान के 18 कूडो खिलाड़ी विश्व कप मे करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Share News

बीकानेर, 13 फ़रवरी।कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) के द्वारा कूडो विश्व कप का आयोजन बुलगारिया, यूरोप में किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के 18 कूडो खिलाडी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव सेंसेई अरुणा पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की जुलाई 2025 में बुलगारिया, यूरोप में कूडो विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन सूरत में कूडो इंडिया के संरक्षक अक्षय कुमार के नेतृत्व में हुआ। विश्व कप के लिए भारत के विभिन राज्यो के 150 से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया जिसमें भारतीय टीम का चयन सेंसेई मेघा वोरा अध्यक्ष कूडो इंडिया तथा सेंसेई फरजाना खराड़ी के मार्गदर्शन में किया गया भारतीय खिलाड़ी कूडो इंडिया के हेड कोच हांसी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे भारतीय टीम में राजस्थान से 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें जोधपुर से चेष्टा पटेल, रुद्राणी पटेल, ख्याति परमार, पार्विक पटेल, रेखा चौधरी, मुकेश पटेल, पौरव सैनी, दिलीप पटेल, माही पुरोहित, अनन्या वैष्णव अलवर से अनिल कुमार, वृंदा सोनी, आराध्या राव, अर्पित चौधरी, भावेश कुमार पांडे जयपुर से बाबूलाल चौधरी, श्रीगंगानगर से नकुल ग्रोवर तथा बीकानेर से चिरंजीव तिवाड़ी भाग लेंगे ।कूडो राजस्थान की अध्यक्ष सेंसेई सोनिका सेन ने बताया कि पूर्व में राजस्थान के खिलाड़ियों ने अर्मेनिआ में पदक जीत कर देश का नाम गौरवंतित किया है। कूडो विश्व कप की भारतीय टीम में राजस्थान के खिलाड़ियों का चयन होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना राजस्थान के लिए गौरव की बात है ।राजस्थान के खिलाडियों चयन पर और उनकी सफलता के लिए संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार विश्नोई, रेन्शी प्रीतम सैन, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेंद्र सिंह शेखावत ,श्रीभगवान मारू, , दिव्या डूंमरा, सुषमा रॉय, नीलम जोहरी, नदीम हुसैन, विजय सिंह, ब्रहमप्रकाश सरवटे, सिद्धांत जोशी, रोहित भाटी, योगेश्वर बारासा तथा स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *