
बीकानेर 20 जनवरी।हेमू कालाणी बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर हुए अनेक कार्यक्रम के अंतर्गत संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वावधान मे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।प्रातः सुदर्शना नगर पवनपुरी स्थित सांईं बाबा मंदिर में अमर शहीद हेमू कालाणी की मूर्ति पर पुष्पांजली का कार्यक्रम हुआ जिसमें सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी , मानसिह मामनानी, अशोक आसवानी, विनोद गिडवानी, धनश्याम सदारंगानी, अनिल डेम्बला, राजकुमार, प्रेम मामनानी सहित मंदिर के पुजारी सोनु व नरेन्द्र ने भी श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।

इसके पश्चात बिग वी कोचिंग क्लासेज में भारत माता व हेमू कालाणी के चित्र पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन विजय धिरानी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पचास से अधिक बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर कल जय नारायण व्यास काॅलोनी स्थित हेमू कालाणी सर्किल पर दीपमाला व देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जायेगा।