गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 28 अगस्त।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर की ओर से महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद मार्ग बीकानेर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम भारत माता एवं विवेकानंद के चित्रों पर में मनचासीन महानुभावों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राधेश्याम नामा प्रकल्प प्रभारी ने मंचासीन महानुभावों का परिचय दिया। योगेंद्र भाटी संयुक्त सचिव उत्तर प्रांत ने भारत विकास परिषद का संक्षिप्त परिचय दिया।

भीम सिंह राजपुरोहित शाखा सचिव ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी और पांच सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को आपर्णा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। योगेंद्र कुमार भाटी ने सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों की सराहना की और परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। शाखा अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने विद्यालय के। निदेशक,प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *