चालीहा महोत्सव में मनाया गोगडा, नाग पंचमी पर किया नाग पूजन

Share News

बीकानेर 9 अगस्त। संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चालिया महोत्सव के तेइसवें दिन आज शुक्रवार को गोगडा मनाया गया व नाग पंचमी के दिन पूजन किया गया।सिंधु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा गत दिवस ठण्डा पकाया गया और आज उसी ठण्डे भोजन को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया गया। कल पुनः ठण्डा बनाया जायेगा व परसो रविवार को भोग लगाकर ग्रहण किया जायेगा। उन्होने विश्व आदिवासी दिवस व नाग पंचमी पर समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना करवाई।इस अवसर पर सिंधी संस्कृति और परंपरा के अनुसार सिंधी लोक गीत व भजनों की कमला सदारंगानी, मनीष भगत, भारती गुवालानी, आरती गुवालानी, कान्ता सदारंगानी, रेखा हेमनानी व देवी नवानी ने प्रस्तुति दी। इस आयोजन में हर्षिता, शालू, काजल, कविता व लता ने सुमधुर गीत व भजनों को गाकर समां बांधा। गोपी वलीरमाणी, विद्या गुवालानी, पूनम गुवालानी, शालू खत्री, रीटा गुवालानी, रूकमणी नवानी, वर्षा लखानी, जिया वासवानी नेहा धिरानी, लक्ष्मी किशनानी आदि ने भी अपनी सादर उपस्थिति दी। नन्ही दर्शना, वरूण, विशाखा, जिया आदि बच्चों ने भी उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *