
बीकानेर 31 जुलाई।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल एवं मातृ शक्ति सत्संग मंडली के संयुक्त तत्वाधान में धोबी तलाई गली नम्बर 11 में झूलेलाल जी के चालीस दिन तक मनाया जाने वाले चालिया महोत्सव के सोलहवें दिवस पर मनीष भगत ने झूलण घर में अची वयों, मौज लगी हुई वहीयां जैसे भजनों से देर तक समां बांधे रखा। कमला सदारंगानी, पूनम टिकयानी, गोपी वलीरमानी, लता सदारंगानी, वषा लखानी व आरती गुवालानी ने भजन संध्या में गीत गाकर अपना योगदान दिया।ईष्ट देव झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित मधु सादवानी, निम्मा, लता, रूकमणी नवानी, कान्ता हेमनानी, देवी नवानी व नन्हे यश व विशाखा ने किया। पुष्प अर्पित निशा नवानी, मीना सदारंगानी, शालू खत्री, विद्या गुवालानी ने किया। पूनम गुवालानी, दादी रूकमणी, रीटा गुवालानी, दुर्गी आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।भक्त हरीश वलीरमानी व पवन खत्री ने प्रतिदिन के भांति व्यवस्थाओं में सहयोग किया।ट्रस्ट के किशन सदारंगानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव के आगामी चरण में सिंधी नृत्य (छैज) का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज की महिला शक्ति नृत्य के माध्यम से अपनी मनोकामना के लिये अपने ईष्ट को रिझाने का प्रयास करेंगी।