
बीकानेर 21 जून।वी आर फाउंडेशन की बोर्ड ऑफ मेंबर ज्ञाना कच्छवा जो एक मार्शल आर्ट ट्रेनर भी है के द्वारा आज बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग की ट्रेनिंग दी गई योग के फायदे बताए गए और नियमित रूप से योगा करना चाहिए इस समय पर्यावरण और आज स्वस्थ रहने की दृष्टि से देखते हुए योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए यह शिक्षा ज्ञाना जी बोर्ड ऑफ मेंबर के द्वारा योग दिवस पर सिखाया गया।वी आर फाउंडेशन की चेयरमैन डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा आज 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने की शुरुआत के पीछे का उद्देश्य योगा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और योग से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को अवगत कराने से हैं और यह भी बताया कि हमारी बोर्ड ऑफ मेंबर ज्ञाना कच्छावा समय-समय पर इस प्रकार की शिविर के द्वारा बच्चों को जागरूक करती रहती हैं इससे पहले भी उन्होंने 10 दिनों का मार्शल आर्ट का शिविर लगाया था जिसमें 100 से अधिक सभी को शिक्षित किया था और आज योग दिवस पर भी उन्होंने अपने अहम भूमिका निभाई है पूरी टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और इस प्रकार के सदस्य हमारे टीम में होने से हमारी वी आर फाउंडेशन नए आयाम तक पहुंचती है।