
बीकानेर 18 जून।निर्जला एकादशी पर लाइफ फाउंडेशन के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष मंजूषा भास्कर के नेतृत्व में कच्ची बस्ती शिवबाड़ी में आज 200 लीटर छाछ 500 लीटर शरबत 100 पेकिट फ्रूटी का वितरण किया गया।।सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि राहगीरों को शरबत और छाछ और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।।शाखा के सहयोगी और उपस्थित सदस्य शैली दुग्गल , चांदनी मेहता , रिद्धि भास्कर, सूरज भास्कर ,विजय मूंगिया,रेनू चावला, दीपा ,सुनीता अग्रवाल,मनीषा शर्मा,सान्या , साहिल ने पुण्यकर्म में मनोयोग से सहयोग दिया। अर्चना सक्सेना ,चित्रा ,सभी सदस्याओं ने समय समय पर सेवा व सहयोग का संकल्प लिया।