राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्री कपिल मुनि और जाम्भोजी की पावन धरा बीकानेर ज़िले के श्री डूंगरगढ़ और नोखा क्षेत्र में कर रहे साधना”

Share News

बीकानेर 28 मई ”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत के “संघ शिक्षा वर्ग” इस वर्ष बीकानेर जिले की पावन धरा “नोखा” और “श्री डूंगरगढ़” के “आदर्श विद्या मंदिर” विद्यालयों में दिनांक 24 मई दोपहर से प्रारंभ हुए हैं जो 9 जून प्रातः तक रहेंगे ।। श्रीडूंगरगढ़ के प्रशिक्षण वर्ग में कुल 399 शिक्षार्थी जो कि व्यवसायी स्वयंसेवक हैं, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ग के उद्‌घाटन में जोधपुर प्रान्त संघचालक “ माननीय हरदयाल जी” ने कहा कि संघ के वर्गों में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण प्राप्त करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यह प्रशिक्षण स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में संघ कार्य विस्तार के लिए उपयोगी हो।

हमारे पुरुषार्थी कार्यकर्ताओं ने कुशलता से कार्य किया तब जाकर आज संघ हमें विराट स्वरूप में दिखाई देता है।उन्होंने कहा कि वर्ग में कार्यकर्ता हिन्दू समाज को मिलने वाली चुनौतियों का सामना करने का कौशल सीखते हैं। आज देश में ऐसी ताकतें सक्रिय है जो हमें जाति पंथ आदि भेदों में बांटकर विखण्डित करने में लगी हुई है। उन सबका प्रतिकार करने हेतु हम सबको समाज को संगठित करके सत्कार्य में लगाना होगा |इसी तरह नोखा स्थित आदर्श विद्या मन्दिर मे जोधपुर प्रान्त के 10 जिलों के विद्यालय तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत और घोष (बैण्ड) के 561 शिक्षार्थी शारीरिक और बौद्धिक कार्यक्रमों का प्रातः 04.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक विभिन्न सत्रों में दक्ष शिक्षकों द्वारा कठोर प्रशिक्षण उत्साह‌पूर्वक प्राप्त कर रहे हैं ।

इस भीषण गर्मी में भी इन शिक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है ॥नोखा “संघ शिक्षा वर्ग” के उदघाटन में जोधपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक श्री राजेश ने उद्‌बोधन देते हुआ कहा कि- संघ व्याक्ति निर्माण का कार्य करता है। समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऐसे निष्ठावान लोग खड़े होने चाहिए, जिनको देखकर सामान्य जन सीख लें। इसलिए हम कह सकते हैं कि संघ का सबसे बड़ा कार्य समाज में उदाहरण खड़े करना है । सह प्रान्त प्रचारक जी ने कहा कि देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना के साथ हम राष्ट्रीय कार्य में जुड़ते हैं। उस कार्य को करने की कुशलता प्राप्त करने के लिए वर्गों का आयोजन करने की परंपरा है ।9 जून तक चलने वाले स्वयंसेवकों के उक्त दोनो प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिदिन क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलता है इसी क्रम में अब तक क्षेत्र प्रचारक – श्रीमान निम्बा राम जी, अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख (केन्द्र जयपुर) – श्री वर्धन जी, क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख – श्री कांत जी, क्षेत्र सह कार्यवाह श्रीमान गेंदालाल आदि का नियमित रूप से मार्ग दर्शन मिल रहा है ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *