
बीकानेर 23 अप्रैल।हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा धूमधाम से की जा रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत गोस्वामी चौक स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी लगातार पहुंच रहे हैं। मंदिर मे आज सांय 7 बजे महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा और मंदिर पूरे दिन भक्तो के दर्शनार्थ खुला रहेगा।