
बीकानेर 17 अप्रैल।फैशन के इस नए युग में रेडीमेड के क्षेत्र में शहर मे लगातार नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5-D-171( यूनियन बैंक के पास वाली गली) मे महिलाओं के लिए रेडीमेड कपड़ों के नए शोरूम “ट्रेंडी थ्रेड्स” का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी श्रवण कुमार तनेजा एवं उर्मिला तनेजा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

शोरूम की संचालिका प्रीति सेठी ने बताया कि महंगाई के इस दौर में महिलाओं को उचित दामों पर कपड़े मिल सके,यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसी उद्देश्य को लेकर इस शोरूम की शुरुआत की गई है। शोरूम पर फ्रॉक,कॉटन सूट, पार्टी वियर सूट, कोड सेट, कुर्ती, शॉर्ट कुर्ती, पेंट्स, बॉटम्स व बेड-शीट आदि उचित दामों पर उपलब्ध है|
