
बीकानेर 9 अप्रैल।पंजाबी मातृ शक्ति समूह द्वारा सामाजिक सरोकारिता के कार्य जारी है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाबी मातृ शक्ति समूह द्वारा आज पीबीएम हॉस्पिटल में चलने वाले बाबा रामदेव भोजन सेवा ट्रस्ट को जनसेवा के उद्देश्य से आटा और तेल दिया गया ।

विदित रहे कि बाबा रामदेव सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रतिदिन मरीजों के परिजनो को भोजन कराया जाता है और मरीजों के लिए दलिए का भी प्रबंध किया जाता है।यहां पर दानदाता निशुल्क भोजन कराकर आनंद की अनुभूति प्राप्त करते हैं।समूह के संरक्षक सुमित गोंबर,अध्यक्ष ऋतु गोम्बर और कार्यकर्ता नीलू लूणा ने आज के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।