
बीकानेर 2 अप्रैल।रिडमलसर गांव में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अधीक्षण अभियंता(SC) जलदाय विभाग से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। अधीक्षण अभियंता(SC) को बताया गया कि गांव के पेयजल में टीडीएस मात्रा 2380 है जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार इतना टीडीएस इंसान के शरीर के लिए बहुत ज्यादा घातक है। अधीक्षण अभियंता ने गांव की इस समस्या जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया और अपने अधीन कार्यरत एईएन को निर्देशित किया की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। नहर का पानी गांव में दिया जाए जिससे टीडीएस का प्रभाव कम किया जा सके। और गांव में शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाए।

मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में रिडमलसर विकास मंच के अध्यक्ष जावेद मांगलिया, देहात कॉंग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकरम सम्मा,सिपाही समाज के लीगल एडवाइजर एडवोकेट मेहंदी हसन सम्मा, सिपाही समाज के महासचिव सोफिन रिडमलसर, रोडवेज कर्मचारी नेता साबिर कोहरी, शैक्षणिक कर्मचारि संघ के मेहनु दीन तंवर, मदरसा बोर्ड कर्मचारी संघ के फिरोज मंगलिया, सिपाही समाज के सचिव काशिद पंवार, व रिडमलसर विकाश मंच के उपाध्यक्ष फिरोज मांगलिया आदि मौजूद रहे।