
बीकानेर 4 मार्च। यदि मन में ठान लिया जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है इस वाक्य को स्थानीय कांता खतूरिया कॉलोनी सेक्टर ई स्थित आदर्श पार्क (टंकी वाला पार्क)के आसपास रहने वाले निवासियों ने चरितार्थ किया है। यह पार्क आज जिस अवस्था में दिखाई दे रहा है वह यहां के लोगों के कठोर परिश्रम का परिणाम है। समय -समय पर यहां विकास के नए कदम बढ़ते दिखाई दिए है। खतूरिया कॉलोनी उत्तर विकास समिति बीकानेर के सचिव अमित रेड्डी ने बताया कि हाल ही में पार्क की दशा को सुधारने एवं लंबित कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से आदर्श पार्क की समिति का प्रतिनिधिमंडल कुछ समय पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला था।सोमवार को सांसद महोदय ने पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुसार एमपी कोटे से 10 लाख रुपए की राशि पार्क के विकास कार्यों हेतु स्वीकृत की है। सांसद महोदय द्वारा पार्क के विकास हेतु की गई त्वरित कार्रवाई पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सियाग, सचिव अमित रेड्डी,डॉ अजय कपूर, गजेंद्र सिंह,अजीत कुमार वर्मा, सुधीर गोयल एवं समस्त निवासियों की ओर से सांसद महोदय का आभार जताया गया है।