
बीकानेर 26 फरवरी।मानवाधिकार सुरक्षा संघ की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि दीपिका त्रिवेदी को जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव को जिला महासचिव व रजनी मेहता व मनीषा सुथार को जिला सचिव, मधु सोनी जी को जिला सहसचिव,दिनेश भटनागर को कोषाध्यक्ष, विजय पवार को मीडिया प्रभारी और बसंती और यामिनी सोनी को टीम लीडर, मानवाधिकार सुरक्षा संघ में मनोनीत किया गया।सिंह ने कहा कि आशा है कि यह सभी अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे और संस्था को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।सभी के मनोनयन पर मानवाधिकार सुरक्षा संघ के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।