रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के तत्वाधान मे डॉ शिवा मदान ने प्रदान की सेवाएं

बीकानेर17 फरवरी।रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स के तत्वावधान में आज रोटरी भवन बीकानेर में सुप्रसिध्द एंडोकक्रोनोलोजिस्ट चिकित्सक डॉ शिवा मदान की सेवाएं उपलब्ध करवाईं गयीं। इस शिविर में लगभग 100 रोगियों का ब्लड शूगर, यूरिक एसिड स्क्रीनिंग की गयी व चिकित्सीय परामर्श दिया गया। क्लब सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कि डॉ शिवा मदान, शुगर, थायरॉइड व हार्मोन विशेषज्ञ हैं, आपने पीजीआई एवं लखनऊ मेडिकल कॉलेज में दस वर्षों से अधिक सेवाऐं दीं हैं।

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स निरंतर सेवा गतिविधियों में अपना योगदान देता रहा है। शिविर में भारत विकास परिषद बीकानेर तथा पंजाबी समाज संस्था, जयनारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर के पदाधिकारियों ने सहयोग दिया।