
बीकानेर 13 नवंबर।वी.आर.फाउंडेशन की अध्यक्ष फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के अनुसार दीपावली का त्यौहार पवनपुरी शनि मंदिर के पीछे कच्ची बस्ती में परिवारों के साथ दीपक जलाकर पटाखे चलाकर और मिठाई,फल -फ्रूट और पटाखे वितरित करके मनाया गया। अर्चना सक्सेना ने बताया इस प्रकार कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दीपदान कर दीपावली का त्यौहार संस्था कई सालों से इन बच्चों के साथ बना रही है और इस साल भी पहले की तरह कच्ची बस्ती के परिवारों ने वी.आर.फाउंडेशन की टीम के साथ बहुत उत्साह पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाया। सभी बच्चे हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली बोलकर खुश हो रहे थे इसलिए हम सबको ऐसे परिवारों के साथ ही त्योहार मनाने चाहिए। को-फाउंडर विजय मूंगिया कहा बस्ती में घरों के अंदर जाकर दीपदान किए गए बस्ती के परिवारों के चेहरे पर बहुत खुशी झलक रही थी टीम से अर्चना सक्सेना, विजय मूंगिया, चित्रा वर्मा, सरस्वती भार्गव, सुनील भाटी, विजय स्वामी और अशोक प्रजापत उपस्थित रहे।