सिंधी छैज (डांडिया) की मची धूम,थिरकी महिलाएं

Share News

बीकानेर 15 अक्टूबर।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे असू चंड महोत्सव के दूसरे चरण में आज रविवार को झूलेलाल जी मंदिर मे सिंधी छैज डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों, बालिकाओं सहित समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधु सभा की मंत्री कांता हेमनानी ने की। विशिष्ट अतिथि सिंधु सभा की वर्षा लखानी, लता सदारंगानी व पीहू वासवानी थी। कार्यक्रम का संचालन मातृ शक्ति सत्संग मंडली की रूक्मणी वलीरमाणी ने किया। डांडिया मे रिया खत्री, पूनम टिकयानी, मधु साधवानी, वंशिका खत्री, काजल किशनानी, दीपिका किशनानी व नन्हीं बालिका दिशा, जिया, सुयश, वरूण ने भी डांडिया में धूम मचाई। लक्ष्मण किशनानी, तेजप्रकाश वलीरमाणी, विनोद हरवानी, अनिल डेम्बला, धनश्याम सदारंगानी आदि ने भी डांडिया में हाथ आजमाया।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व ट्रस्ट के प्रचार मंत्री पवन कुमार खत्री ने बताया कि असू चंड महोत्सव के तीसरे चरण में कल सोमवार को प्रातः झूलेलाल जी का अभिषेक, बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात 151 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। शाम को भजन संध्या उपरांत बहराना साहिब की ज्योति का विसर्जन किया जाएगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *