वरदान हॉस्पिटल में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर कल

Share News

बीकानेर 09 अक्टूबर ।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा संचालित “मिशन रोशनी ” नशा मुक्ति महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था बीकानेर एवं वरदान हॉस्पिटल, व्यास कॉलोनी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 10 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10:00 से 1:00 तक विशाल निशुल्क नशा मुक्ति एवं मनोरोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम है, ‘मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट’ (Mental health is a universal human right) यानी ‘मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है’. इस थीम के साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि मिशन रोशनी अभियान के अंतर्गत कल 9 वा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर सिद्धार्थ द्वारा उन सभी व्यक्तियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा जो किसी न किसी तरह के नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और अपने जीवन में अंधकार ला चुके हैं।तथा मानसिक रोगों से ग्रसित है डॉ असवाल ने बताया कि निशुल्क नशा मुक्ति शिविर में निशुल्क परामर्श के साथ नशा छोड़ने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु निशुल्क काउंसलिंग भी की जाएगी। तथा उन्हें नशे से मुक्त कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।शिविर में अनेक प्रकार के नशे जैसे डोडा, पोस्त ,अफीम, शराब, गांजा, स्मैक, एमडी चिट्ठा , फोर्टविन फिनार्गन, अल्प्राजोलम ट्रामाडोल इंजेक्शन, बीड़ी,सिगरेट, तंबाकू, शराब सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु मनोचिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। डॉ सिद्धार्थ असवाल वरदान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बीकानेर

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *