राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित सिंधी सर्टिफिकेट कक्षाओं की हुई शुरुआत

Share News

बीकानेर 17 सितंबर।राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली, एवं भारतीय सिंधु सभा महानगर बीकानेर की ओर से अमर लाल मंदिर रथखाना कालोनी मे सिंधी भाषा के विभिन्न पाठ्यक्रम का उद्धघाटन सत्र आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ भगवान दास खेसवानी, विशिष्ट अतिथि विजय एलानी, मानसिंह मामनानी, नानक हिन्दुस्तानी, हंसराज मूलचंदानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रतिनिधि टीकम परवानी विभिन्न सिंधी भाषा पाठ्यक्रम की जानकारी मुख्य वक्ता सुरेश कुमार केसवानी, नीता समनानी,अनिल डेंबला, पवन खत्री ने दी।

सिंधु सभा के महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व सह संभाग प्रभारी हसानंद मगवानी,ने बताया की 100 घंटे का पाठ्यक्रम 3 माह मे पूर्ण कराया जायेगा। सिंधी साहित्य समिति के हेमंत गौरवानी व दिलीप मनसुखानी ने बताया की 75 अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम हेतु पंजीकरण करवाया। इस कार्यक्रम मे केशव खत्री, के कुमार आहूजा, सुगंन् चन्द तुलस्यानी, सतीश रिझवानी, महादेव बालानी, माया मनसुखानी, पदमा टिलवानी, यशोदा पारवानी, गिरीश देवनानी, नीलू , अशोक खत्री, मनीष केसवानी, निधिशा देवनानी, आदि समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *