मरुधरा महिला मंच का मातृ शक्ति सम्मेलन 17 सितम्बर को

Share News

बीकानेर 16 सितम्बर।मरुधरा महिला मंच बीकानेर के तत्वाधान में आगामी रविवार दिनांक 17 सितंबर 2023 को जागृत महिलाओं का महासम्मेलन –“मातृ शक्ति सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है | नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है अतः उसका स्वयं से उसके विराट स्वरूप का साक्षात्कार करने के लिए महिला समन्वयक बीकानेर विभाग द्वारा महावीर चौक गंगाशहर स्थित रामपुरिया भवन में रविवार प्रातः 10:00 बजे एक दिवसीय भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा | मरुधरा महिला मंच की संयोजिका श्रीमती संगीता यादव के अनुसार उस सम्मेलन का विषय :-भारतीय स्त्री दर्शन ,महिलाओं की स्थानीय समस्या, स्थिति, समाधान ,देश के विकास में महिलाओं की भूमिका रहेगी | सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं भाग लेंगी जिसमें डॉक्टर ,इंजीनियर, एडवोकेट ,चार्टर्ड अकाउंटेंट ,शिक्षक, विभिन्न एनजीओ में कार्यरत महिलाएं, योग शिक्षिकाएं ,अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली एवं समाज की प्रबुद्ध महिलाएं भाग लेंगी | श्रीमती संगीता यादव के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न वीरांगनाओं की प्रदर्शनी तथा स्वदेशी उत्पादों की स्टाल भी प्रदर्शित की जाएगी | उस कार्यक्रम में बीकानेर विभाग के लगभग 2000 महिलाओं के सम्मिलित होने का अनुमान है।|

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *