
बीकानेर 5 सितंबर।वूमेन पावर सोसाइटी और वी.आर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज 5 सितंबर को पवनपुरी नागणेची मंदिर के पास ऑफिस में टीचर्स डे एक विशेष तरीके से मनाया गया उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षक स्वयं पढ़ाई करते हुए भी कच्ची बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।कुछ ऐसे शिक्षित टीचर जो निशुल्क क्लासेस लगाते हैं स्पेशल क्लासेज बच्चों को देते हैं ऐसे टीचर्स को हमारी संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथि के रूप में अलका डोली पाठक और मंजूषा भास्कर उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना का कहना है कि वास्तविक शिक्षक वही है जो बिना किसी अनुदान राशि के आर्थिक रूप से संपन्न ना होने वाले बच्चों को शिक्षित करके उनके भविष्य को तैयार करते हैं।विजय मूंगिया ने कहा हमारे देश को ऐसे ही शिक्षकों की जरूरत है जो असहाय लोगों को शिक्षा दे सके जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में तनुज मुंगिया ,टीम व्हाई ए आई ,पीयूष भार्गव, पुनीत ,राजकुमार, राजू सुथार, सरिता चौधरी, चित्रा वर्मा शिक्षक है जो निशुल्क शिक्षा ऐसे ,छात्रों को देते हैं जिन्हें वास्तविकता में जरूरत है। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मूंगिया, सुनीता जेठवा, रजनी राठौर ,लक्ष्मी तंवर, सरस्वती भार्गव, गीता देवी, द्रौपदी सुथार, मोनिका शर्मा, किशन जोशी , महेंद्र आदि सम्मिलित रहे।